VIDEO: खादी महोत्सव में छाया मुजफ्फरनगर का गन्ने से बना गुड़, शहद और सिरका

बल्केश्वर पार्क में 6 से 15 दिसंबर तक आयोजित खादी महोत्सव में आए मुजफ्फरनगर के धीर ने गन्ने से बने प्राकृतिक गुड़, शहद, सिरका और बी–पोलन की स्टॉल लगाई है। उन्होंने कहा कि लोगों के पास प्राकृतिक चीजों को पहुंचना हमारा उद्देश्य है। मधुमक्खी अपने पैरों पर छोटे-छोटे दानों के रूप में छत्ते तक लाती हैं, यह पराग प्रकृति का सुपरफूड माना जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 14:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: खादी महोत्सव में छाया मुजफ्फरनगर का गन्ने से बना गुड़, शहद और सिरका #SubahSamachar