VIDEO : Barabanki: बाराबंकी में इंजीनियर सुमित हत्याकांड: अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने दिया बयान

लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर रविवार शाम हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र में केवाड़ी गांव के पास लाल रंग की थार जीप और पिकअप के बीच हल्की टक्कर के बाद हुए विवाद में लखनऊ के फतेहगंज नाका निवासी इंजीनियर सुमित ओझा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुमित ने दोनों पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। पुलिस ने घटना के बाद तीन टीमों को घटनास्थल पर भेजा है और क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। बाराबंकी पुलिस अब लखनऊ और बाराबंकी जिले में थार जीप के स्वामियों की पहचान करने में जुटी है, जिनका संबंध इस हत्या से हो सकता है। जीप का रंग लाल था, जो महत्वपूर्ण सुराग हो सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 14:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Barabanki: बाराबंकी में इंजीनियर सुमित हत्याकांड: अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने दिया बयान #SubahSamachar