बार एसोसिएशन: बृजेश कटियार अध्यक्ष, लक्ष्मीकांत उपाध्यक्ष व सौरभ महामंत्री निर्वाचित

बार एसोसिएशन के तीन पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री के लिए मंगलवार की सुबह से दोपहर तक मतदान हुआ। दोपहर बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर बृजेश कटियार, उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मीकांत त्रिवेदी और महामंत्री पद पर सौरभ कटियार निर्वाचित हुए। एल्डर्स कमेटी ने तीनों को विजयी घोषित किया।मतगणना के नतीजों की घोषणा होते ही विजयी पदाधिकारियों के समर्थक खुशी से झूम उठे। बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के प्रमुख व निर्वाचन अधिकारी शब्बर असर रिजवी ने बताया कि मंगलवार सुबह नो बजे से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए मतदान शुरू हुआ। दोपहर दो बजे तक 195 मतदाताओं में से 192 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर दो बजे के बाद हुई मतगणना में उपाध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मीकांत त्रिवेदी ने 108 मत पाकर जीत हासिल की, उनके प्रतिद्वंद्वी रामपाल आनंद को 71 मतों से ही संतोष करना पड़ा। महामंत्री पद पर सौरभ कटियार ने 111 मत पाकर प्रतिद्वंद्वी विनय कुमार गौतम को शिकस्त दी, विनय को 78 मत मिले। अध्यक्ष पद पर बृजेश कटियार 98 मत पाकर निर्वाचित हुए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी आशीष को 94 मतों से ही संतोष करना पड़ा। बाकी पदों पर एक-एक ही नामांकन होने के कारण सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 17:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बार एसोसिएशन: बृजेश कटियार अध्यक्ष, लक्ष्मीकांत उपाध्यक्ष व सौरभ महामंत्री निर्वाचित #SubahSamachar