बांदा: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के नजदीक पहुंचे सैलानी, सुरक्षा नियमों की उड़ी धज्जियां

पन्ना टाइगर रिजर्व में सैलानियों की जान के साथ खिलवाड़ करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें गाइड व जिप्सी चालक वन्य जीवों के एकदम नजदीक ले जाकर सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अमर उजाला नहीं करता है। पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर नरेश सिंह यादव ने बताया कि रिजर्व टाइगर से एक गंभीर वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। जहां सफारी के ड्राइवर व कुछ गाइडों व जिप्सी ड्राइवरों के द्वारा पर्यटकों को वन्य जीवों के बेहद नजदीक ले जाकर उनकी जान से खिलवाड़ करते नजर आए हैं। डायरेक्टर ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करते हुए सैलानियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक है जो चालकों के द्वारा बाघ, तेंदुए और वन्य जीवों के बेहद करीब ले जाया जा रहा है। यह खतरनाक हो सकता है। जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की संभावना बनती है। पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन इस कार्यशैली की आज्ञा नहीं दे सकता। रिजर्व टाइगर के फील्ड डायरेक्टर ने कहा ऐसे ड्राइवरों व गाइडों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह वीडियो हिनौता गहरे नाले के पास का है। जहां पर सैलानियों को सफारी के साथ वन्य जीव प्राणियों के बेहद करीब ले जाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 20:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बांदा: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के नजदीक पहुंचे सैलानी, सुरक्षा नियमों की उड़ी धज्जियां #SubahSamachar