VIDEO : Balrampur:आसान पेपर देखकर खिले परीक्षार्थियों के चेहरे, 67 केंद्रों पर हुई परीक्षा
सोमवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा कराई गई। जिले के 67 केंद्रों पर हुई परीक्षा में करीब 35 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा कराई गई। आसान पेपर देकर लौटे परीक्षार्थियों के चेहरे खिले रहे। परीक्षार्थियों ने कहा कि जो प्रश्न तैयार किया था वह सभी आया, इससे सभी प्रश्न करने में आसानी हुई। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व डीआईओएस मृदुला आनंद ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा कराए जाने का निर्देश दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 18:15 IST
Balrampur:आसान पेपर देखकर खिले परीक्षार्थियों के चेहरे, 67 केंद्रों पर हुई परीक्षा #SubahSamachar