VIDEO : Balrampur: बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई यात्री सुविधाएं, अगले 50 साल की जरूरतों को देखकर किया जा रहा विकास

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए 10.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। स्टेशन की पटरी के दोनों तरफ यात्रियों को बैठने की सुविधा मुहैया करा दी गई है। जिले की 27 लाख आबादी के लिए बलरामपुर रेलवे स्टेशन सिटी सेंटर के तौर पर विकसित किया गया है। गोंडा-गोरखपुर लूप लाइन पर स्थित बलरामपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 10.50 करोड़ से सुविधाओं को अपग्रेड किया गया है। स्टेशन के मुख्य प्रवेश गेट के सरकुलेटिंग एरिया के विकास, स्थानीय कला एवं संस्कृति शामिल करके स्टेशन का सुंदरीकरण कराया गया है। प्लेटफार्म सरफेस अपग्रेडेशन, स्टेशन फसाड, परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियों, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, एयर कंडीशनर, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड, एलईडी से स्टेशन नाम, यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों के आधुनिकीकरण कराए गए हैं। अगले 50 साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बलरामपुर रेलवे स्टेशन के भवन में सुधार, नगर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को जोड़ने, मल्टीमॉडल कनेक्टविटी, दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाएं, पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था, आवश्यकता अनुरुप रूफ प्लाजा के साथ रेलवे स्टेशन सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। स्टेशन तक पहुंचने का मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, प्रसाधन केंद्र, लिफ्ट/एस्केलेटर, निशुल्क वाई-फाई और एक स्टेशन एक उत्पाद जैसी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उत्पादों व हस्तशिल्पों को बढ़ावा मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 17:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Balrampur: बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई यात्री सुविधाएं, अगले 50 साल की जरूरतों को देखकर किया जा रहा विकास #SubahSamachar