Baghpat: इंदौर में दूषित पानी से फैल रही बीमारियों के विरोध में फौजी का अनोखा प्रदर्शन
इंदौर में दूषित पानी से फैल रही बीमारी के विरोध में सेवानिवृत फौजी का अनोखा प्रदर्शन इंदौर शहर में दूषित पानी पीने से लोगों के बीमार होने के मामलों को लेकर एक सेवानिवृत फौजी ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। सेवानिवृत फौजी सुभाष चंद कश्यप एक मटका शुद्ध पानी और चुल्लू भर पानी लेकर बागपत कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के नाम एक मटका पानी सौंपते हुए अपनी बात रखी। सुभाष चंद कश्यप ने बताया कि इंदौर में दूषित पेयजल के कारण आम जनता गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रही है, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने शुद्ध पानी के मटके के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया कि जनता को साफ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसे कलेक्ट्रेट प्रभारी मनीष यादव ने ग्रहण किया। सेवानिवृत फौजी ने मांग की कि इंदौर में पेयजल व्यवस्था की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके और बीमारियों पर रोक लगाई जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 13:51 IST
Baghpat: इंदौर में दूषित पानी से फैल रही बीमारियों के विरोध में फौजी का अनोखा प्रदर्शन #SubahSamachar
