Baghpat: बड़ागांव के ईस्टन पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के टोल पर भाकियू का धरना, स्टाफ पर अभद्रता का आरोप
बागपत जनपद में बड़ागांव के ईस्टन पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के टोल पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनोज प्रधान के साथ टोल कर्मियों ने सोमवार की रात फास्ट्रेक नहीं होने पर अधिक टोल वसूलने को लेकर अभद्रता कर दीl इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को टोल पर धरना शुरू कर दियाl भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अभद्रता करने वाले टोल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कीl समस्या का समाधान नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दीl
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 10:22 IST
Baghpat: बड़ागांव के ईस्टन पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के टोल पर भाकियू का धरना, स्टाफ पर अभद्रता का आरोप #SubahSamachar
