Baghpat: बरनावा में श्री महानंद संस्कृत विद्यालय गुरुकुल लाक्षागृह में किया गया शौर्य महाप्रदर्शन
बागपत जनपद के बिनौली थानाक्षेत्र के बरनावा में श्री महानंद संस्कृत विद्यालय गुरुकुल लाक्षागृह पर मंगलवार को राष्ट्रीय आर्य वीर दल द्वारा प्रायोजित शौर्य महाप्रदर्शन हुआ। जिसमें आर्यवीरों और आर्य वीरांगनाओं एवं स्कूलों के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की योग क्रिया, आसान, प्रणायाम और आत्म रक्षा के लिए जूड़ो कराटे एवं कुंगफू प्रदर्शन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 20:34 IST
Baghpat: बरनावा में श्री महानंद संस्कृत विद्यालय गुरुकुल लाक्षागृह में किया गया शौर्य महाप्रदर्शन #SubahSamachar