नारनौल: सूर्य घर योजना को लेकर जागरूकता कैंप का आयोजन, 30 लाभार्थियों को दिए अनुदान के चेक
गांव सिहमा में सूर्य घर योजना को लेकर एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कैंप का उद्देश्य ग्रामीणों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक करना तथा सरकार की सूर्य घर योजना की जानकारी देकर अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाना रहा। कैंप में बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर एसई जोगेंद्र हुड्डा, एसडीएम अनुरूध, कार्यकारी अभियंता, एसडीओ अमित, क्लर्क महीपाल, अंकुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने योजना से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। कैंप के दौरान सूर्य घर योजना के अंतर्गत राज्य स्तर से मिलने वाले अनुदान की राशि के 30 लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है, जबकि प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाला अनुदान बिजली विभाग द्वारा चेक के माध्यम से दिया जाता है। एसई जोगेंद्र हुड्डा ने बताया कि सूर्य घर योजना के तहत 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने वाले ऐसे उपभोक्ता, जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है और जिनकी सालाना बिजली खपत 2400 यूनिट से कम है, उन्हें राज्य सरकार की ओर से 50 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 18:40 IST
नारनौल: सूर्य घर योजना को लेकर जागरूकता कैंप का आयोजन, 30 लाभार्थियों को दिए अनुदान के चेक #SubahSamachar
