VIDEO : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धर्मशाला महंता में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता शिविर आयोजित

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धर्मशाला महंता में मंगलवार को हंस फाउंडेशन ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ऊना के सहयोग से एक मॉक ड्रिल सह संवेदीकरण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 50 स्थानीय अग्निशमन स्वयंसेवकों और 20 सरकारी विभाग के अधिकारियों सहित कुल 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सत्र में आपदा प्रबंधन, अग्निशमन तकनीकों और आपातकालीन प्रतिक्रिया पर बहुमूल्य ज्ञान और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों ने आवश्यक कौशल हासिल किए जो क्षेत्र में संभावित आपदाओं के लिए उनकी तैयारियों को बढ़ाएंगे। इस अवसर पर होमगार्ड, अग्निशमन सेवा, वन विभाग, स्वयंसेवक और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धर्मशाला महंता में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता शिविर आयोजित #SubahSamachar