अतुल माहेश्वरी परीक्षा: नोएडा में 16 नवंबर को दो पालियों में की जाएगी आयोजित

अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 का आयोजन नोएडा में 16 नवंबर को होगा। सेक्टर 73 श्याम सिंह स्मारक कन्या इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) जारी कर दिए गए हैं। केंद्र में परीक्षा दो पालियों में होगी। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर जाकर परीक्षार्थी इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह है। पूर्व में छात्रवृत्ति पा चुके मेधावियों का कहना है कि इस छात्रवृत्ति के माध्यम से आगे की पढ़ाई की चिंता दूर हो गई है। इस वर्ष परीक्षा के लिए पात्र पाए गए सभी विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र का लिंक उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है। प्रवेश-पत्र में कोई भी दिक्कत हो तो घबराएं नहीं, अपने स्कूल का फोटो पहचान-पत्र या आधार कार्ड साथ लेकर आएं। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचें। केंद्र में शनिवार को स्कूल की प्रधानाचार्य गीता शर्मा ने केंद्र का जायजा लिया और जानकारी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 16:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अतुल माहेश्वरी परीक्षा: नोएडा में 16 नवंबर को दो पालियों में की जाएगी आयोजित #SubahSamachar