VIDEO : मेरठ में माहाैल खराब करने का प्रयास, बाबा साहेब के बोर्ड पर असामाजिक तत्वों ने पोती कालिख
मेरठ के पावली खुर्द थाना कंकर खेड़ा मेरठ मे बाबा साहेब के लगे बोर्ड पर असमाजिक प्रवृति लोगो द्वारा कालिख पोती गई। जैसे ही भीम आर्मी जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सूद को सूचना मिली, वह तुरंत अपनी टीम के साथ गांव पावली खुर्द पहुंचकर दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। आवाज बुलंद की और प्रशासन के लोगों से नया बोर्ड लगाने के लिए कहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 13:57 IST
मेरठ में माहाैल खराब करने का प्रयास, बाबा साहेब के बोर्ड पर असामाजिक तत्वों ने पोती कालिख #SubahSamachar