Bilaspur: रोइंग चैंपियनशिप के लिए चयन प्रक्रिया में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 43वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन 27 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक पुणे (महाराष्ट्र) में किया जाएगा। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के रोइंग खिलाड़ियों के चयन शनिवार को कोलडैम में आयोजित किए गए। इसमें प्रदेश भर से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कोच संजीव ने कहा कि यह चयन ट्रायल हिमाचल प्रदेश के उभरते रोइंग खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने और राज्य का नाम रोशन करने का महत्वपूर्ण अवसर है। सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए ट्रायल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए तैराकी अनिवार्य रखी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 13:24 IST
Bilaspur: रोइंग चैंपियनशिप के लिए चयन प्रक्रिया में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम #SubahSamachar
