नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शुरू की गई पहल, कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश नैनीताल हुए शामिल
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हरिद्वार के कोर कॉलेज से शुरू की गई पहल। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय नैनीताल समेत कई वरिष्ठ न्यायाधीश शामिल हुए। कार्यक्रम में अजरानंद कॉलेज के जन्मांध बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी जिस पर मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें प्रोत्साहित किया। वहीं मंच पर कथक नृत्यांगना दिव्या धीमान की शानदार प्रस्तुति से समां बंध गया। मुख्य न्यायाधीश समेत भारी संख्या में बैठे दर्शकों ने लगातार तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। शिविर से नशा मुक्त भारत अभियान का संकल्प लिया गया, जिसमें नशे पर प्रभावी नियंत्रण के लिए न्यायाधीश ने अपने विचार रखे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 08:39 IST
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शुरू की गई पहल, कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश नैनीताल हुए शामिल #SubahSamachar
