ग्रेटर नोएडा: चेरी काउंटी सोसाइटी में पहली बार हुआ एओए चुनाव, संकल्प को मिली बड़ी जीत
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी में पहली बार अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन का चुनाव कराया गया। सुजीत कुमार शर्मा के नेतृत्व वाली टीम संकल्प के सबसे ज्यादा 5 सदस्यों ने जीत हासिल की। शेष चार पदों के लिए भी अलग-अलग उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। एओए चुनाव में अनुराधा राय, सुजीत कुमार शर्मा,दिवाकांत झा, राहुल चौधरी, आदर्श तिवारी, जतिन बंसल, इंदु प्रकाश , मनोज गर्ग और हरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की। नवनिर्वाचित सुजीत कुमार शर्मा ने कहा कि यह जीत चेरी काउंटी के सभी निवासियों की जीत है। सोसाइटी के रखरखाव, सुरक्षा, सामुदायिक सुविधाओं और निवासियों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 17:25 IST
ग्रेटर नोएडा: चेरी काउंटी सोसाइटी में पहली बार हुआ एओए चुनाव, संकल्प को मिली बड़ी जीत #SubahSamachar
