अनुराग बोले- चिंतपूर्णी मंदिर का विस्तारीकरण बेहद जरूरी, श्रद्धालुओं को एक छत के नीचे मिलें सभी सुविधाएं

हिमाचल के प्रमुख शक्तिपीठों में शुमार माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर के विस्तारीकरण की आवश्यकता पर जोर देते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राज्य के मंदिरों में सबसे अधिक श्रद्धालु चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचते हैं, ऐसे में यहां बुनियादी सुविधाओं का विस्तार समय की मांग है। माता रानी के दर्शन के लिए चिंतपूर्णी पहुंचे सांसद अनुराग ठाकुर ने मंदिर में हवन भी डाला और प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर के विस्तारीकरण को लेकर भारत सरकार की ओर से दो बार धनराशि मंजूर की जा चुकी है, लेकिन जिस तेजी से इस परियोजना पर कार्य शुरू होना चाहिए था, वह अभी तक नहीं हो पाया है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अब देरी नहीं होनी चाहिए। सांसद अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट कहा कि विस्तारीकरण के दौरान एक भव्य मंदिर परिसर का निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें। इससे न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि मंदिर की व्यवस्थाएं भी अधिक सुचारू और व्यवस्थित होंगी। उन्होंने संबंधित विभागों और मंदिर न्यास से अपेक्षा जताई कि स्वीकृत राशि का शीघ्र उपयोग करते हुए विस्तारीकरण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाए, ताकि आने वाले समय में माता चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिल सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 13:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अनुराग बोले- चिंतपूर्णी मंदिर का विस्तारीकरण बेहद जरूरी, श्रद्धालुओं को एक छत के नीचे मिलें सभी सुविधाएं #SubahSamachar