VIDEO: अंकिता भंडारी हत्याकांड : सभा के दौरान युवती के बयान पर हो गया विवाद, होती रही तू-तू मैं-मैं

अल्मोड़ा में अंकिता भंडारी हत्याकांड की सेवानिवृत न्यायाधीश के नेतृत्व में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सर्वदलीय और सर्व समाज के बैनर तले एकजुट विभिन्न संगठनों के लोगों ने बृहस्पतिवार को नगर में जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल लोग अंकिता हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है, गट्ठू मट्ठू कौन है मुख्यमंत्री मौन है..आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क से निकला जुलूस माल रोड, मिलन चौक, लाला बाजार, चौक बाजार, कारखाना बाजार, खजांची बाजार, थाना बाजार होते हुए पुन गांधी पार्क में पहुंच कर संपन्न हुआ। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस गंभीर प्रकरण में स्पष्ट और निर्णायक कदम उठाने के बजाए लगातार मामले को घुमाने और टालने का काम कर रहे हैं। यदि सरकार वास्तव में अंकिता को न्याय दिलाना चाहती है तो उसे बिना देरी किए केंद्र सरकार को सीबीआई जांच की संस्तुति भेजनी चाहिए। अंकित हत्याकांड में अब तक की राज्य सरकार की ओर से कराई गई जांच से जनता का भरोसा पूरी तरह उठ चुका है। लगातार सामने आ रहे वीआईपी एंगल, कॉल रिकॉर्डिंग जैसे महत्वपूर्ण साक्ष्यों और परिस्थितिजन्य तथ्यों के बावजूद सरकार का सीबीआई जांच से बचना यह स्पष्ट करता है कि सच्चाई को दबाने और प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र ही इस मामले में ठोस और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई तो यह आंदोलन अल्मोड़ा से निकलकर पूरे उत्तराखंड में और अधिक व्यापक रूप लेगा। कार्यक्रम के संयोजक विनय किरौला ने कहा कि जब तक अंकिता हत्याकांड में रिटायर्ड जस्टिस के नेतृत्व में सीबीआई जांच की घोषणा नहीं होती और दोषियों को सजा नहीं मिलती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 14:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: अंकिता भंडारी हत्याकांड : सभा के दौरान युवती के बयान पर हो गया विवाद, होती रही तू-तू मैं-मैं #SubahSamachar