भिवानी में गंदे पानी की निकासी नहीं होने से नाराज लोगों ने जड़ा जीतुवाला डिस्पोजल गेट पर ताला
दिनोद रोड जीतुवाला रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे दो गलियों के अंदर गंदे पानी की निकासी नहीं होने से नाराज लोगों ने शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे जीतुवाला डिस्पोजल के गेट पर ताला जड़ दिया। क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि सीएम विंडो, समाधान शिविर से लेकर विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में जाकर भी गुहार लगाई। लेकिन समाधान नहीं हुआ। जीतुवाला डिस्पोजल के गेट पर ताला जड़ रोष जता रहे लोगों ने बताया कि करीब एक साल पहले पुल निर्माण की वजह से सीवर लाइन शिफ्ट की गई थी, उस समय दो गलियों के गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरमैनहोल बनाए जाने थे, लेकिन ये सीवरमैनहोल नहीं बनाए। साल भर से गली के अंदर सीवर का गंदा पानी जमा हो रहा है। जिसकी निकासी नहीं हो पा रही है। शिकायतों के बाद जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने प्लास्टिक का पाइप डालकर अस्थायी रूप से पानी की निकासी की व्यवस्था की थी, लेकिन ये पाइप भी कई जगह से लीक है। इस कारण पुल के साथ सर्विस रोड पर आवागमन करने वालों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 13:33 IST
भिवानी में गंदे पानी की निकासी नहीं होने से नाराज लोगों ने जड़ा जीतुवाला डिस्पोजल गेट पर ताला #SubahSamachar
