VIDEO : बुलंदशहर में ऑनलाइन काम के विरोध में आंगनबाड़ियों ने किया धरना-प्रदर्शन

ऑनलाइन काम के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार धरना-प्रदर्शन किया। राजेबाबू पार्क में एकत्रित हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यहां से कलक्ट्रेट पहुंची और डीएम के नाम मांगपत्र सौंप कर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है। आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी, सहायिका संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री चौधरी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन काम करने के लिए सुविधाएं न मिलने के कारण कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल पुराने होने व 2जी होने के कारण पोषण ट्रैकर को स्पोर्ट नहीं कर पाते हैं। रिचार्ज कराने को पैसा नहीं मिल रहा है और कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऐसी भी हैं, जिन्हें ऑनलाइन काम करना नहीं आता है। इसके चलते उन्हें कैफे से काम करना पड़ता है और इसके लिए पैसे देने होते हैं। हमारी मांग है कि अच्छी क्वालिटी के मोबाइल या टैबलेट दिए जाएं या फिर 25 हजार रुपये प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दिए जाएं। जिससे वह अच्छा मोबाइल खरीद सकें। साथ ही नेट रिचार्ज का पैसा दिया जाए, जो वर्ष 2023 से नहीं मिला है। जिस समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाई गई थी, उस समय योग्यता आठवीं पास थी। ऐसे में जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मोबाइल चलाना नहीं आता है, उन्हें ढाई हजार रुपये अतिरिक्त दिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग 31 मार्च तक पूरी नहीं होती हैं तो सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चली जाएगी। इसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस दौरान अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 16:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बुलंदशहर में ऑनलाइन काम के विरोध में आंगनबाड़ियों ने किया धरना-प्रदर्शन #SubahSamachar