Rampur Bushahr: रामपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संतुलित आहार बारे किया जागरूक
बाल विकास परियोजना रामपुर ने तीन दिवसीय पोषण भी, पढ़ाई भी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संतुलित आहार के बारे जागरूक किया। प्रशिक्षण शिविर में सर्किल गानवी, तकलेच और डंसा की 90 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शिविर की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता को सुदृढ़ कर समुदाय स्तर पर बच्चों के पोषण और विकास को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं के लिए पोषण विषय पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए संतुलित आहार, पोषण स्तर में सुधार, कुपोषण की पहचान और रोकथाम पर विस्तृत जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को व्यवहारिक गतिविधियों के माध्यम से पोषण से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर मार्गदर्शन किया। दिव्यांग बच्चों के पोषण और देखभाल को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। कोशिश एक आशा एनजीओ से जुड़ी निशा ने दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष पोषण और सहयोगात्मक तरीकों के बारे जानकारी दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 17:01 IST
Rampur Bushahr: रामपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संतुलित आहार बारे किया जागरूक #SubahSamachar
