अंब: स्थानीय व्यापारियों ने बाजार को नो पार्किंग जोन घोषित करने पर जताया रोष
अंब बाजार के स्थानीय व्यापारियों ने बाजार को नो पार्किंग जोन घोषित किए जाने के फैसले पर रोष प्रकट किया है। इस संबंध में व्यापार मंडल अंब के अध्यक्ष कुलदीप कुमार शर्मा और सदस्यों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। व्यापारियों का कहना है कि जिलाधीश ऊना के निर्देशों पर पूरे बाजार को नो पार्किंग जोन बना दिया गया है, लेकिन शहर में कहीं भी वैकल्पिक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। पार्किंग की जगह न होने के कारण ग्राहक अब बाजार में रुकने के बजाय दूसरे शहरों का रुख कर रहे हैं। इससे स्थानीय व्यापार पूरी तरह ठप्प होने की कगार पर पहुंच गया है। दुकानदारों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राहकों की कमी के कारण उनके लिए दुकानों का किराया चुकाना और बैंक ऋण की किश्तें देना भी मुश्किल हो गया है। व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि यह पाबंदी जल्द नहीं हटाई गई तो उन्हें अपनी दुकानें बंद करने पर मजबूर होना पड़ेगा। व्यापार मंडल ने एसडीएम के माध्यम से जिलाधीश से गुहार लगाई है कि व्यापारियों के आर्थिक हित को देखते हुए अंब बाजार को जल्द से जल्द नो पार्किंग जोन की पाबंदी से बाहर निकाला जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:20 IST
अंब: स्थानीय व्यापारियों ने बाजार को नो पार्किंग जोन घोषित करने पर जताया रोष #SubahSamachar
