MLC Election: निर्वाचन सूची में फर्जीवाड़ा, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के प्रत्याशी ने लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश विधान परिषद बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के प्रत्याशी हाजी दानिश अख्तर ने कहा कि निर्वाचन नामावलियों को तैयार कर प्रस्तुत किए आलेख में धांधली की गई। बरेली-मुरादाबाद मंडल के चुनाव में बिजनौर, गोरखपुर और फिरोजाबाद तक के शिक्षकों के नाम सूची में शामिल कर दिया गया। शाहजहांपुर में रविवार को मोहल्ला बिजलीपुरा स्थित सपा कार्यालय पर हाजी दानिश ने पत्रकारों को बताया कि एसआईआर की तरह शिक्षक एमएलसी के चुनाव की सूची में गड़बड़ी की गई है। 20 वर्ष के व्यक्ति को शिक्षक बना दिया है। प्रस्तुत आलेख ही गड़बड़ है। इसमें 15 से 20 प्रतिशत तक वोट फर्जी है। बताया कि सूची में डबल वोट बना दिए हैं। नाम अलग है, लेकिन फोटो एक ही लगा है। एक सूची में सौ से ज्यादा वोट डबल निकले हैं। आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को शिक्षक बनाकर धांधली करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव, प्रदेश सचिव विजय सिंह, सैयद रिजवान अहमद, रामकुमार भोजवाल,लखन प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 16:19 IST
MLC Election: निर्वाचन सूची में फर्जीवाड़ा, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के प्रत्याशी ने लगाया आरोप #SubahSamachar
