ऊना अस्पताल में कांच गिरने से घायल युवती के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लापरवाही के बड़े मामले सामने आ रहे हैं। बीते बुधवार को अपने मां के इलाज के सिलसिले में आई गगरेट निवासी युवती पर भवन के ऊपर से खिड़की का कांच गिरा। हादसे में 20 वर्षीय युवती की पीठ में गहरा कट लगा । युवती को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया। इस दौरान उसकी पीठ पर 32 टांके लगाए गए। हैरत की बात है कि इस गंभीर हादसे के अगले ही दिन युवती को चोट वाले स्थान में इन्फेक्शन बताकर अस्पताल से भेज दिया गया। जबकि उसकी हालत बेहद गंभीर थी। इसके बाद परिजन जब युवती की पट्टी बदलवाने के लिए गगरेट स्थित अस्पताल गए तो सामने आया कि टांके लगाने में बड़ी लापरवाही बरती गई। टांकों में रूई और पट्टी फंसी हुई थी। जबकि मिट्टी जैसे कुछ अंश भी टांकों में नजर आए। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से युवती का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया। मामले को बीते बुधवार के अंक में अमर उजाला समाचार पत्र के प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद पीड़ित युवती के पिता ने क्षेत्रीय अस्पताल की लापरवाही पर न्याय की गुहार लगाई है। अमर उजाला में प्रकाशित समाचार की कटिंग के साथ पीड़ित पिता तरसेम कुमार की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें उन्होंने बताया कि ऊना अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें बहुत परेशान किया। अगर समय पर ग्रामीण उनकी मदद न करते तो कुछ भी हो सकता था। कहा कि अब वह एक निजी अस्पताल से अपनी बेटी का इलाज करवा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 12:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ऊना अस्पताल में कांच गिरने से घायल युवती के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप #SubahSamachar