VIDEO: ज्ञान का केंद्र बना पचकुइयां स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय, 30 हजार से अधिक हैं पुस्तकें
आगरा। पचकुइयां स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय आगरा जिले का प्रमुख शैक्षणिक व साहित्यिक केंद्र है। वर्ष 1962 में स्थापित इस पुस्तकालय में हिंदी, संस्कृत, उर्दू और अंग्रेजी सहित विभिन्न विषयों की 30 हजार से अधिक पुस्तकें, विश्वकोश, साहित्य, इतिहास, विज्ञान और प्रतियोगी परीक्षाओं की समृद्ध सामग्री उपलब्ध है। पुस्तकालय में वाचन कक्ष, समाचार पत्र-पत्रिका अनुभाग, शोधार्थियों के लिए संदर्भ कक्ष, ई-पुस्तक व डिजिटल अभिलेख, इंटरनेट सुविधा और बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था है। छात्रों के लिए दो शिफ्ट में अध्ययन की सुविधा दी जाती है, जिसका वार्षिक शुल्क मात्र 500 रुपये है। वर्ष 2024-25 में पुस्तकालय परिसर में नवीन भवन का निर्माण किया गया है। यहां करियर काउंसलिंग भी होती है यहां से अध्ययन कर कई छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 14:48 IST
VIDEO: ज्ञान का केंद्र बना पचकुइयां स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय, 30 हजार से अधिक हैं पुस्तकें #SubahSamachar
