अखलाक मॉब लिंचिंग केस: आरोपी पक्ष ने लगाई ट्रांसफर एप्लीकेशन, कोर्ट ने 23 जनवरी तय की अगली सुनवाई

अखलाक मॉब लिचिंग के मामले में गुरुवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई। पीड़ित पक्ष की ओर से गवाह इकरामन की गवाही कराने से पहले ही आरोपी पक्ष की अधिवक्ता की ओर से अदालत से अदालत को अवगत कराया गया कि उनके द्वारा जिला जज के वहां ट्रांसफर एप्लीकेशन दी गई है। साथ ही केस वापसी के खिलाफ मामले में सत्र अदालत द्वारा दिए पिछले आदेश पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका का भी जिक्र किया किया। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता यूसुफ सैफी ने बताया कि अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 23 जनवरी की तारीख तय की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अखलाक मॉब लिंचिंग केस: आरोपी पक्ष ने लगाई ट्रांसफर एप्लीकेशन, कोर्ट ने 23 जनवरी तय की अगली सुनवाई #SubahSamachar