जालंधर में डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित कार, शादी से लौट रहा परिवार बचा
जालंधर में नेशनल हाईवे-44 पर फिल्लौर के आर्मी कैंप के पास एक भयावह सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, कार में सवार एक परिवार शादी समारोह में शामिल होकर शाम को अपने घर लौट रहा था। कार में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे। जैसे ही कार आर्मी कैंप के नजदीक पहुंची, सामने से आ रही गाड़ी की तेज लाइट के कारण ड्राइवर को सड़क स्पष्ट दिखाई नहीं दी। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार को भारी नुकसान पहुंचा, लेकिन सौभाग्य से कार में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई। हादसे की सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक को सुचारू कराया। मौके पर मौजूद एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि कार सवार बलाचौर की ओर से फिल्लौर शादी समारोह में आए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। फिलहाल हाईवे पर यातायात पूरी तरह सामान्य है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 11:30 IST
जालंधर में डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित कार, शादी से लौट रहा परिवार बचा #SubahSamachar
