बिलासपुर: धर्मशाला में छात्रा की मौत पर एबीवीपी ने दिया धरना, मांगा न्याय
धर्मशाला कॉलेज की छात्रा की मौत मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर ने शहर के चंपा पार्क में प्रदर्शन किया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मृतक छात्रा के लिए न्याय की मांग उठाई। बिलासपुर कैंपस अध्यक्ष देवार्य टाडू ने कहा कि अगर समय रहते छात्रा की शिकायतों पर ध्यान दिया जाता और रैगिंग व मानसिक प्रताड़ना को गंभीरता से लिया जाता तो आज व जिंदा होती। उन्होंने कहा कि यह मामला प्रदेश में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग उठाई कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। दोषियों को सजा दिलाकर छात्रा को न्याय दिलाया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:59 IST
बिलासपुर: धर्मशाला में छात्रा की मौत पर एबीवीपी ने दिया धरना, मांगा न्याय #SubahSamachar
