एक साल बाद खुला कोंडागांव का बंधा तालाब गार्डन, विधायक लता उसेंडी के हस्तक्षेप से जनता को मिली राहत
कोंडागांव का प्रसिद्ध बंधा तालाब गार्डन आखिरकार पूरे एक साल बाद आम जनता के भ्रमण और उपयोग के लिए खोल दिया गया है। नगर पालिका कोंडागांव के सीएमओ दिनेश डे ने बताया कि 18 दिसंबर 2024 को विधायक लता उसेंडी ने बंधा तालाब परिसर एवं गार्डन में मरम्मत और पुनर्विकास कार्यों का भूमि पूजन किया था। सिविल कार्य पर 81 लाख 47 हजार तथा विद्युतीकरण कार्य पर 97 लाख 83 हजार रुपये खर्च होने थे। कुल 1 करोड़ 79 लाख 30 हजार की लागत से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट को 2 से 3 माह में पूरा कर जनता को सौंपा जाना था, लेकिन ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही के चलते गार्डन पूरे एक साल तक बंद रहा। इस दौरान लगातार आम लोगों की शिकायतें नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचीं। क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए विधायक लता उसेंडी ने नगरपालिका को गार्डन जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही नगरपालिका द्वारा बंधा तालाब परिसर में बड़े पैमाने पर साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि कुछ निर्माण और मरम्मत कार्य अभी भी जारी हैं, जिन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके बावजूद जनहित को प्राथमिकता देते हुए गार्डन को प्रतिदिन आम जनता के लिए खोल दिया गया है, जहां हजारों लोग अब नियमित रूप से घूमने-टहलने और मनोरंजन का लाभ ले सकेंगे। बता दें कि 18 दिसंबर 2024 को 2–3 महीने के लिए बंद किया गया यह गार्डन ठेकेदार की लापरवाही और प्रशासनिक ढिलाई के कारण एक साल तक बंद रहा। अंततः विधायक लता उसेंडी के हस्तक्षेप से बंधा तालाब गार्डन फिर से संचालित हो गया है, जिससे शहरवासियों में संतोष और राहत की भावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 12:53 IST
एक साल बाद खुला कोंडागांव का बंधा तालाब गार्डन, विधायक लता उसेंडी के हस्तक्षेप से जनता को मिली राहत #SubahSamachar
