स्कूल के पास दिखा जंगली जानवर, वन निगम की टीम कर रही तलाश

कप्तानगंज के सच्चिदानंद स्कूल के पास मंगलवार रात करीब आठ बजे सीसी कैमरा फुटेज में जंगली जानवार दिखाई दिया। लोगों के मुताबिक उसकी शक्ल चीता के जैसी थी, जिससे कस्बा के लोगों में भय का माहौल है। कस्बा के योगेंद्र सिंह, बबलू सिंह, संतोष कुमार जायसवाल, बबलू श्रीवास्तव, संजय यादव, श्याम सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि सीसी टीवी की फुटेज में चिता जैसे एक जंगली जानवर दिखाई दिया है। हालांकि हाटा के रेंजर अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रात और सुबह से ही वन विभाग की टीम जांच कर रही है, लेकिन चीता का आने जाने का कोई पदचिन्ह नही दिखाई दे रहा है। इससे प्रतीत हो रहा है कि कोई दूसरा जानवर हो सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 10, 2025, 14:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


स्कूल के पास दिखा जंगली जानवर, वन निगम की टीम कर रही तलाश #SubahSamachar