फगवाड़ा के शहीद बाबा हरदयाल जी सेवा सिमरन केंद्र में तीन दिवसीय गुरमत समागम शुरू
धन धन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में तथा शहीद बाबा हरदयाल जी और सभी शहीद सिंहों की याद को समर्पित वार्षिक गुरमत समागम शहीद बाबा हरदयाल जी सेवा सिमरन केंद्र, सुभाष नगर, गली नंबर 2, फगवाड़ा में बड़ी श्रद्धा के साथ शुक्रवार शाम को शुरू हुआ। इस मौके पर भाई गुरप्रीत सिंह लुधियाना वालों के जत्थे ने गुरुबाणी के कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। इस अवसर पर गुरु का लंगर भी लगाया गया। इस मौके गुरसिमर सिंह ने बताया कि तीन दिन चलने वाला यह गुरमत समागम 18 जनवरी रविवार को समाप्त होगा तथा इसके बाद 25 जनवरी को शुकराना समागम करवाया जाएगा। समागम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 10:52 IST
फगवाड़ा के शहीद बाबा हरदयाल जी सेवा सिमरन केंद्र में तीन दिवसीय गुरमत समागम शुरू #SubahSamachar
