VIDEO : तिब्बत की आजादी की मांग को लेकर धर्मशाला में निकाली रैली
तिब्बत राष्ट्र विद्रोह की 66वीं वर्षगांठ पर सोमवार को निर्वासित तिब्बतियों की ओर मैक्लोडगंज के चुगलाखंग बौद्ध मठ से कचहरी तक रैली निकली। इस दौरान चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सैकड़ों तिब्बतियों ने रैली में भाग लिया और तिब्बत की आजादी की मांग की। आरोप है कि 10 मार्च 1959 को तिब्बत के तीन प्रांतों अमदो, खाम और यू-त्सांग से सभी क्षेत्रों के हजारों तिब्बती अपनी जान जोखिम में डालकर, दलाई लामा के बहुमूल्य जीवन की रक्षा करने और तिब्बत पर चीनी आक्रमण का विरोध करने के लिए आगे आए थे। 10 मार्च तिब्बतियों के प्रतिरोध की भावना की याद दिलाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 13:53 IST
तिब्बत की आजादी की मांग को लेकर धर्मशाला में निकाली रैली #SubahSamachar