उधमपुर में गिरा विशाल बरगद का पेड़, डीसी सलोनी राय के हस्तक्षेप से रास्ता तुरंत हुआ साफ

शहर के वार्ड नंबर 5 में सरकारी मिडिल स्कूल बाड़याँ के पास विशाल बरगद का पेड़ गिरने से लोगों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। स्थिति की जानकारी मिलते ही पूर्व पार्षद सुलक्षणा मगोत्रा ने तुरंत जिला उपायुक्त उधमपुर सलोनी राय से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया। डीसी के हस्तक्षेप से रास्ता जल्द साफ करवाया गया और लोगों को राहत मिली।सुलक्षणा मगोत्रा ने डीसी सलोनी राय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर तुरंत समाधान करवाती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 13:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


उधमपुर में गिरा विशाल बरगद का पेड़, डीसी सलोनी राय के हस्तक्षेप से रास्ता तुरंत हुआ साफ #SubahSamachar