दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, छह लोगों की मौत
दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मथुरा जिले के अंतर्गत मंगलावर को भीषण हादसा हो गाया। हादसे में छह बसें और एक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। इसके बाद मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाते ही इलाके की पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। कई लोगों के मरने की आशंकाएं है। 50 से अधिक घायलों को अस्पताल भेजा गया। काफी संख्या में यात्री परेशान हैं। मौके पर आधा दर्जन से अधिक फायरबिग्रेड मौजूद हैं। अभी तक जानकारी के अनुसार चार लोगो के मरने की खबर है। मौके पर 11 फायरबिग्रेड व 14 एम्बूलैंस बचाव कार्य में जुटी हैं। डीएम, एसएसपी समेत सीओ और एसडीएम भी मौजूद हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 07:49 IST
दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, छह लोगों की मौत #SubahSamachar
