VIDEO : चंबा के होली में एकदम से दरकी पहाड़ी, टनों के हिसाब से मलबा और पत्थर नीचे गिरे

जिला चंबा के होली उपमंडल में होली से ऊपरी त्यारी को जाने वाले मार्ग पहाड़ी दरकने से यातायात के लिए बंद पड़ गया। अचानक दरकी पहाड़ी के कारण टनों के हिसाब से मलबा और पत्थर नीचे गिर पड़े। गनीमत, ये रही इस दौरान वाहनों या पैदल राहगीर नहीं गुजर रहे थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। खैर, मार्ग बंद हो जाने से आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, विभागीय अधिकारियों की मानें तो मशीनरी के बाद ही मार्ग यातायात के लिए बहाल हो सकेगा। पंचायत प्रधान कुठेड़ सिरमौरी राम ने बताया कि मार्ग बंद होने से लोगों की मुसीबतें बढ़ी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 15:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चंबा के होली में एकदम से दरकी पहाड़ी, टनों के हिसाब से मलबा और पत्थर नीचे गिरे #SubahSamachar