प्रयागराज माघ मेले के लिए जोगिया मठ से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
जनपद के घुघली जोगिया मठ से तीर्थराज प्रयागराज में आगामी 3 जनवरी से प्रारंभ हो रहे माघ मेले में स्नान, दान एवं कल्पवास हेतु ब्रह्मस्थान जोगिया मठ से श्रद्धालुओं का एक जत्था महंत बालकदास के नेतृत्व में रवाना हुआ। जत्था रवाना होने के दौरान श्रद्धालुओं एवं साधु-संतों ने जय श्रीराम, गंगा मैया एवं तीर्थराज प्रयाग के गगनभेदी नारे लगाए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 14:53 IST
प्रयागराज माघ मेले के लिए जोगिया मठ से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना #SubahSamachar
