मुनव्वराबाद में देर रात आग लगने से फर्नीचर और लकड़ी की यूनिट जली
जिले के मुनव्वराबाद इलाके में रविवार देर रात लगी आग में फर्नीचर और लकड़ी की यूनिट जल गईं। अधिकारियों ने बताया कि आग से तीन से चार आस-पास की फर्नीचर यूनिटें प्रभावित हुईं, जहां बड़ी मात्रा में लकड़ी रखी हुई थी जिससे आग बुझाने का काम मुश्किल हो गया। लकड़ी की यूनिट के अलावा इस घटना में एक दो मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग को भी नुकसान हुआ जिसकी पहली मंजिल पर मौजूद छह से सात दुकानें आग की चपेट में आ गईं। फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की टीमें, स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुंचीं और आग को आसपास की इमारतों में फैलने से रोकने के लिए काफी देर तक काम किया। बहुत ज्वलनशील लकड़ी के सामान की मौजूदगी ने आग पर काबू पाने में काफी परेशानी हुई। जब फायर फाइटर्स आग बुझा रहे थे, तो इलाके से घना धुआं और लपटें उठती हुई देखी गईं जिसे काफी कोशिशों के बाद आखिरकार काबू में कर लिया गया। आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि जब जगह पूरी तरह से साफ हो जाएगी, तो नुकसान का सही अंदाजा लगाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 14:00 IST
मुनव्वराबाद में देर रात आग लगने से फर्नीचर और लकड़ी की यूनिट जली #SubahSamachar
