भिवानी में बैंक आफ बडौदा के साथ खाली प्लाट में लगी आग, दमकल की गाड़ी ने पर एक घंटे में काबू
शहर के सरर्कुलर रोड पर बैंक आफ बडौदा के साथ खाली प्लाट में शनिवार दोपहर को कूड़ा और सूखी झाड़ियों में आग लग गई। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। 2015 में इसी खाली प्लाट से बैंक आफ बडौदा के लॉकर तक सुरंग खोदकर सुरक्षा में सेंध लगाई गई थी, जिसमें आज तक आरोपी का पता नहीं चला है। हालांकि घटना के बाद भी बैंक के समीप ये प्लाट खाली पड़ा है। आग लगने की घटना के बाद प्लाट की दीवार तोड़कर दमकल कर्मी अंदर तक पहुंचे। भिवानी के सरर्कुलर रोड पर हांसी गेट के नजदीक बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ लगते खाली प्लाट में आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग व डायल 112 की गाड़ी पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। यहां खाली पड़े प्लाट में डाले गए कूड़े में आग लगी थी। दमकल विभाग के फायर ऑपरेटर सुनील कुमार ने बताया कि 4 बजकर 16 मिनट पर डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई की बैंक ऑफ बड़ौदा के पास आग लगी हुई है। इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। तो पाया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ लगते खाली पड़े प्लाट में डाले गए कूड़े में आग लगी हुई थी। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम आग पर नियंत्रण पा लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 14:37 IST
भिवानी में बैंक आफ बडौदा के साथ खाली प्लाट में लगी आग, दमकल की गाड़ी ने पर एक घंटे में काबू #SubahSamachar
