जालंधर के थिंड एन्क्लेव में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, बड़ा हादसा टला

जालंधर के थिंड एन्क्लेव इलाके में बुधवार देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। तेज हवाओं की वजह से आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे दूर-दूर तक लपटें और धुएं के गुबार दिखाई देने लगे। घर में रह रहे केयरटेकर सुरेश चौधरी ने बताया कि वह रात करीब 11:30 बजे सो रहे थे, तभी कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली। गेट के पास पहुंचते ही उन्होंने देखा कि घर में आग लगी हुई है। उन्होंने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग लगातार फैलती चली गई। हालात बिगड़ते देख तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं कंट्रोल रूम की सूचना पर थाना पांच के एएसआई प्रेम पाल भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार आग से घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, मामले की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 10:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जालंधर के थिंड एन्क्लेव में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, बड़ा हादसा टला #SubahSamachar