VIDEO : बिजनाैर में ट्रक की टक्कर से साईकिल सवार किसान की मौत
बिजनौर बालावाली मार्ग पर गांव गोपालपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने साईकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसमें साईकिल सवार श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। करीब आधे घंटे बाद पुलिस के समझाने पर जाम खोला गया। गांव खिरनी के रहने वाले श्यामलाल (65) साईकिल पर सवार होकर दूध देने के लिए गांव गोपालपुर में डेयरी पर दूध देने गया। दूध देकर लौटते हु़ए बालावाली की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें श्याम लाल की मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिवार वालों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उधर ट्रक मारने के बाद भाग निकले ट्रक को पुलिस ने रायपुर के पास से पकड़ लिया। ट्रक पकड़ने जाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर जाम खोला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 14:37 IST
बिजनाैर में ट्रक की टक्कर से साईकिल सवार किसान की मौत #SubahSamachar