फगवाड़ा: मंदबुद्धि महिला की नवजात बच्ची को गोद लेने के लिए पहुंचा परिवार
गत दिवस फगवाड़ा के रेलवे पलेटफॉर्म नंबर 2 के नजदीक कूड़े के ढेर पर मंदबुद्धि महिला द्वारा जन्मी बच्ची को अपनाने के लिए फगवाड़ा के सुखचैन नगर का एक परिवार आगे आया है। पलविंदर सिंह ने फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में पहुंच कर नवजात बच्ची को गोद लेने की इच्छा व्यक्त की और इसके लिए जरूरी कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अवसर वृद्धजन एवं अनाथों के सम्मान के लिए कार्यरत फगवाड़ा की संस्था लाइट फॉर लाइव्स की अध्यक्षा एडवोकेट अनु शर्मा भी मौजूद थी। उन्होंने पलविंदर सिंह की प्रशंसा करते हुए इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की है कि इस बच्ची की परवरिश अब अनाथ आश्रम में नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वह इस परिवार का हर संभव सहयोग करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 09:50 IST
फगवाड़ा: मंदबुद्धि महिला की नवजात बच्ची को गोद लेने के लिए पहुंचा परिवार #SubahSamachar
