जम्मू-कश्मीर के 30 छात्रों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
जम्मू-कश्मीर के 30 छात्रों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सरकार के युवा कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में 15 छात्राएं, 10 छात्र और पांच सदस्यीय प्रबंधन टीम शामिल रही। इस दौरे का उद्देश्य हरियाणा की संस्कृति, शैक्षणिक वातावरण और प्रशासनिक व्यवस्था को करीब से समझना था। कुवि पहुंचते ही छात्रों ने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा से शिष्टाचार मुलाकात की। कुलपति ने युवाओं के साथ सौहार्दपूर्ण संवाद करते हुए राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक समरसता और साझा भारतीय पहचान के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतिनिधिमंडल को हरियाणा की परंपराओं, लोक-संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व की जानकारियां भी प्रदान की गईं। सीएम हाउस (सीएम ग्रीवेंस सेल) के यूथ वेलफेयर कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से आए ये विद्यार्थी हरियाणा के प्रमुख ऐतिहासिक, प्रशासनिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की यात्राएं युवाओं में देशभक्ति, आपसी समझ और एकता की भावना को मजबूत बनाती हैं। यात्रा के दौरान छात्र प्रतिनिधिमंडल ने कुवि जनसंचार विभाग का दौरा किया। यहाँ दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने मीडिया की भूमिका, संस्कृति, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल संवाद, सांस्कृतिक परिचय और बदलते कश्मीर की नई तस्वीर को समझने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बना। युवाओं ने यहां मिले अनुभवों को यादगार बताते हुए हरियाणा की मेहमाननवाजी की सराहना की। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय परिसर में मिले सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए कुलपति का आभार जताया। इस मौके पर कुलसचिव लेफ्टिनेंट प्रो. वीरेंद्र पाल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, डॉ. मधुदीप सिंह, डॉ. आबिद अली और रोमा मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:36 IST
जम्मू-कश्मीर के 30 छात्रों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय #SubahSamachar
