कारौर में बिना अनुमति काटा 80 साल पुराना नीम का पेड़, लोग नाराज
कारौर गांव में बिना किसी विभागीय व प्रशासनिक अनुमति के पेड़ काटने का मामला आया है। ग्रामीणों ने पुराने नीम के पेड़ को काटने पर नाराजगी जताई है। उनका कहना कि सरपंच की ओर से की गई इस गैर कानूनी गतिविधि पर कार्रवाई होनी चाहिए। ग्रामीण महिला बबीता ने बताया कि सरपंच ने 2 नवंबर को बिना किसी अधिकारिक स्वीकृति के 80 साल से अधिक पुराना पेड़ काट दिया है। यह पर्यावरण का नुकसान होने के साथ-साथ मानव जीवन का भी नुकसान है। मंदिर परिसर के अंदर होने से पुराना नीम का पेड़ आस्था का भी प्रतीक था, जिससे काटा जाना बिल्कुल सही नहीं था। वहीं, ग्रामीण राकेश का कहना कि इससे पहले भी छोटे जोहड़ पर पुराने पेड़ काटे जा चुके हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 17:52 IST
कारौर में बिना अनुमति काटा 80 साल पुराना नीम का पेड़, लोग नाराज #SubahSamachar
