लक्जरी वाहनों से बिहार जा रही थी शराब....715 लीटर पकड़ी गई

तमाम सख्ती के बावजूद बिहार बार्डर पर शराब की तस्करी नहीं रुक रही है। अब तो बाइक से लेकर लक्जरी गाड़ियों तक से शराब बार्डर पार कराई जाने लगी है। क्षेत्र के इंगुरी सराय नरहिया मोड़ पोखरे के समीप से बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस ने दो लक्जरी वाहनों से 715.53 ली अवैध शराब बरामद की। इस दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अभियुक्त भाग निकला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लक्जरी वाहनों से बिहार जा रही थी शराब.715 लीटर पकड़ी गई #SubahSamachar