संगरूर की परी शर्मा की तूफानी पारी, 52 गेंदों में बनाए 174 रन

69वीं पंजाब राज्य अंतर-जिला स्कूल गेम्स क्रिकेट अंडर-14 गर्ल्स टूर्नामेंट में टीम संगरूर और फाजिल्का के बीच में एमएलएम स्कूल के मैदान में मैच खेला गया। संगरूर की खिलाड़ी परी शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में शतक पूरा किया और कुल 52 गेंदों में 174 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 27 चौके और आठ छक्के शामिल थे। परी की इस शानदार पारी की बदौलत संगरूर की टीम ने 10 ओवर में 229 रनों बनाकर फाजिल्का को हरा दिया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मुनिला अरोड़ा, उप जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. सतिंदर सिंह उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


संगरूर की परी शर्मा की तूफानी पारी, 52 गेंदों में बनाए 174 रन #SubahSamachar