खन्ना के एएस कॉलेज में 66वें पंजाब यूनिवर्सिटी इंटरजोनल यूथ फेस्टिवल का आगाज

एएस कॉलेज खन्ना में 66वें पंजाब यूनिवर्सिटी इंटरजोनल यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है। 8 से 11 नवंबर तक चलने वाले इस चार दिवसीय उत्सव में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ से एफिलेटिड 212 कॉलेजों के लगभग 2500 युवा प्रतिभागी नृत्य, नाटक, साहित्य और ललित कला की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरेंगे। इस भव्य समारोह का उद्घाटन मुख्यतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया ने किया और अविनाश इंडस्ट्रीज के एमडी तरसेम सिंगला एवं एएस हाई स्कूल ट्रस्ट एंड मैनेजमेंट सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अश्विनी बांसल विशेष मेहमान के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं पंजाब यूनिवर्सिटी एंथेम के गान से हुई। समारोह के मुख्यतिथि, विशेष मेहमान एवं कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजीव धमीजा, उपाध्यक्ष नवीन थम्मन, महासचिव राजेश डाली, संयुक्त महासचिव जतिंदर देवगन, कॉलेज सचिव अजय सूद, डायरेक्टर यूथ वेल्फेयर सुखजिंदर ॠषि, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. केके शर्मा सहित माननीय अतिथिगण ने ज्योति प्रज्वलन किया। प्रिंसिपल डॉ के के शर्मा ने समारोह के मुख्य मेहमान, सभी विशिष्ट अतिथिगण, कालेज प्रबंधन सदस्यों, डायरेक्टर यूथ वेल्फेयर सुखजिंदर ॠषि और सभी प्रतिभागी कॉलेजों के प्रिंसिपल का स्वागत किया। एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक मोहित गोयल, एएस कॉलेज फॉर विमेन के सचिव कविता गुप्ता, एएस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सचिव मनीष भांबरी, एएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सचिव सुबोध मित्तल, एएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सचिव रमरीश विज, एमजीसीएएस मॉडल हाई स्कूल के सचिव शिवम बेदी, शालू कालिया, मेजर संदीप विनायक,प्रिंसिपल कमला लोहटिया कॉलेज डॉ. मोहम्मद सलीम, डॉ. नीतू, डॉ. संजय तलवानी, प्रिंसिपल मदन लाल, गोपाल चोपड़ा, श्रीमती रितु सूद, श्री विनोद सूद, अशोक शर्मा, एएस कॉलेज फॉर विमेन प्रिंसिपल डॉ. रंजीत कौर, अरुण कालिया, मदन लाल शर्मा, विनोद गुप्ता, पवन कुमार, अमरजीत कौर, रमनदीप कौर, बलजीत कौर, सुखी बराड़, पंजाबी इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे, हौबी धालीवाल, पम्मी बाई एवं अंशू देवगन, प्रिंसिपल डीएवी कालेज विनय कुमार समारोह में विशेष रूप से मौजूद रहे। पहले दिन कॉलेज के मेन हॉल (सारंगी स्टेज) से गिद्धा एवं भंगड़ा का रोमांचक प्रदर्शन हुआ जबकि सेमीनार हॉल-।(रबाब स्टेज) से ग्रुप शब्द तथा ग्रुप भजन गायन मुकाबले, बीएड कालेज ऑडीटोरियम (सितार स्टेज) से कविता गायन एवं मुहावरेदार वार्तालाप प्रतियोगिता तथा कामर्स ब्लॉक (वंझली एरीना) से रचनात्मक लेखन, हस्तलेखन प्रतियोगिताएं, नाला बनाना, परांदा बनाना, पीढ़ी बनाना, रस्सा वटटना, टोकरी बनाना, छिककू बनाना, गुड्डियां पटोले बनाना, खिद्दो बनाना, ईन्नू बनाना और मिट्टी के खिलौने बनाने के मुकाबले करवाए गए। गिद्धे में देव समाज कालेज फिरोजपुर की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। चंडीगढ़ डीएवी ने दूसरा औरए एस कॉलेज खन्ना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कविता गायन में एएस कॉलेज खन्ना ने प्रथम, गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन दसूहा ने दूसरा और खालसा कॉलेज फॉर विमेन सिधवां खुरद ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


खन्ना के एएस कॉलेज में 66वें पंजाब यूनिवर्सिटी इंटरजोनल यूथ फेस्टिवल का आगाज #SubahSamachar