लखीमपुर और निघासन में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 620 जोड़ों की कराई गई शादी
लखीमपुर खीरी में शहर के धर्मसभा इंटर कॉलेज और निघासन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मंगलवार को 620 से अधिक जोड़ों का विवाह कराया गया। विवाह के बाद वर-वधु को घरेलू सामान उपलब्ध कराया गया। विवाह आयोजन के चलते सहित जाम जैसी कई समस्याएं भी देखने को मिलीं। जाम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल भी फंस गईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 15:23 IST
लखीमपुर और निघासन में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 620 जोड़ों की कराई गई शादी #SubahSamachar
