चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में 15 सितंबर से शुरू होगा 5 दिवसीय नाट्य उत्सव

चंडीगढ़ के सेक्टर-18 के टैगोर थिएटर में 5 दिवसीय नाट्य उत्सव 15 सितंबर से शुरू होगा। यह उत्सव प्रशासन के संस्कृति विभाग और टैगोर थिएटर सोसाइटी की ओर से हो रहा है। टैगोर थिएटर सोसाइटी के निदेशक अभिषेक शर्मा ने बताया कि पांच दिनों में पांच नाटकों का मंचन होगा। सभी युवा निर्देशक हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए रंगमंच के ग्रुप और निर्देशकों से आवेदन मांगे गए थे। उन्होंने बताया कि 17 एंट्री आई है। इनमें से चयन कमेटी ने 5 नाटकों का चयन किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 20:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में 15 सितंबर से शुरू होगा 5 दिवसीय नाट्य उत्सव #SubahSamachar