ऑटो सवार दुकानदार की जेब से 40 हजार रुपये किए पार

इंगोहटा से ऑटो में बैठकर कस्बे में बाजार करने आ रहे दुकानदार की जेब काटकर जेबकतरे ने 40 हजार रुपये पार कर दिए। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। इंगोहटा निवासी महेश कुमार साहू ने बताया कि उसकी परचून की दुकान है। सोमवार को करीब 12 बजे वह घर से 40 हजार रुपये लेकर कस्बा स्थित बाजार करने के लिए बस स्टैंड से ऑटो में सवार हुआ। इसी ऑटो में मौदहा की तरफ से बाइक से आया एक युवक भी बैठ गया और चंदपुरवा गेट के पास पेट्रोल पंप के समीप युवक ऑटो से उतर गया और पीछे आ रहे बाइक सवार साथी के साथ बैठकर भाग निकला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ऑटो सवार दुकानदार की जेब से 40 हजार रुपये किए पार #SubahSamachar