'लाल आतंक' को फिर बड़ी चोट छत्तीसगढ़ में 37 नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 37 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। मिनपा जैसी घटना में शामिल नक्सली ने अपने 36 साथियों के साथ आत्मसमर्पण किया है। इस समर्पण के साथ ही एक और टीम बिखरती हुई नजर आ रही है, इन सभी नक्सलियों के ऊपर 65 लाख का इनाम घोषित था। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि पूना मारगेम जिसका अर्थ पुनर्वास से पुनर्जीवन पहल पर भरोसा जताते हुए नक्सली हिंसा का मार्ग छोड़कर शांति और प्रगति के मार्ग को अपना रहे हैं और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 30, 2025, 17:17 IST
'लाल आतंक' को फिर बड़ी चोट छत्तीसगढ़ में 37 नक्सलियों ने किया सरेंडर #SubahSamachar
